कोरोना की वैक्सीन के लिए आयु सीमा में मिले छूट, केजरीवाल ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर की मांग

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए नियमों में छूट देने का आग्रह किया और कहा कि अगर जरूरी मंजूरी मिल जाए तो तीन महीने के भीतर सभी लोगों का टीकाकरण हो सकता है। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को अपने पत्र में लिखा है, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से नयी चिंता और चुनौती पैदा हो गयी है। हमें तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाना होगा। इसमें उन्होंने टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तो में छूट व टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता हटाने की मांग की है। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्रों को खोलने के लिए नियमों में छूट देने और टीका देने के लिए उम्र सीमा को भी खत्म करने की मांग की। केजरीवाल ने दावा किया कि अगर नए केंद्र खोलने के लिए नियमों को सरल बनाया गया और हर किसी को टीकाकरण की अनुमति दी जाती है तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर दिल्ली के सभी लोगों का टीकाकरण कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News