कश्मीर में आंतकी साजिश नाकाम, बडगाम में श्रीनगर-एयरपोर्ट रोड पर मिला आईईडी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में हवाई अड्डे के हुमहामा इलाके में आतंकवादियों द्वारा रखे गये शक्तिशाली विस्फोटक का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह नियमित गश्त के दौरान हवाई अड्डे के समीप गोगू-गली इलाके में सड़क पर एक स्टील का कंटेनर पड़ा देखा। 

इसके बाद इलाके को सील कर बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने कंटेनर में रखा करीब छह किलोग्राम वजन विस्फोटक निकाला और बिना किसी नुकसान के उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तकहीकात की जा रही है। टंडन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News