राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध: केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 निरोधक टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और अगले तीन दिनों में 19,10,650 खुराक पहुंचने वाली हैं। केंद्र सरकार के नि:शुल्क और सीधी खरीद के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 31.17 करोड़ से अधिक खुराक मिली है। इनमें से बर्बाद हुए खुराक समेत कुल 29,71,80,733 खुराकों की खपत हुई है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक (1,45,21,067) खुराक शेष हैं और इस्तेमाल में नहीं लायी गयी खुराकें उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है।'' मंत्रालय के अनुसार, ‘‘इसके अलावा 19,10,650 खुराकें पहुंचने वाली हैं जो तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जायेंगी।'' सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के नए टीकाकरण चरण की शुरुआत 21 जून से हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News