उम्मीदवारों के अजब माली हालात, एक के पास 622 करोड़ तो दूसरे के पास 500 रुपए की संपत्ति

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1206 उम्मीदवारों की किस्मत अब ई.वी.एम. में बंद हो चुकी है। इनमें से कुछ करोड़पति हैं तो कुछ के पास महज 500 रुपये हैं। ए. डी. आर. की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक से कांग्रेस नेता वेंकटरमन दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्हें स्टार चंद्रू भी कहा जाता है। उनकी कुल संपत्ति 622 करोड़ रुपए है। जबकि महाराष्ट्र की नानदेड़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण नागराव पाटिल इस चरण के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं, उनके पास सिर्फ 500 रुपए हैं।

कर्नाटक कांग्रेस के ही डी. के. सुरेश दूसरे सबसे अमीर नेता हैं, जिनकी संपत्ति 593 करोड़ रुपए है। कासरगोद से दूसरे सबसे गरीब निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वरी के. आर. के पास सिर्फ 1000 रुपए हैं। अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार प्रुथविस्मरत के पास 1400 रुपए हैं। वह सूची में तीसरे नंबर पर हैं। दलित कांति दल की नेता शहनाज बानो चौथी सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। उनके पास 2000 रुपए हैं। वह राजस्थान के जोधपुर से चुनाव लड़ रही हैं। सोसलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) उम्मीदवार वी.पी. कोचुमन के पास सिर्फ 2,230 रुपए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News