Shocking: मोबाइल से ऑनलाइन क्लास कर रहा था बच्चा, अचानक फट गया फोन और फिर जो हुआ किसी ने नहीं सोचा था

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के दुनिया में आने के बाद से ज्यादातर बच्चों की क्लास ऑनलाइन ही चलने लगी है। अब जो घटना सामने आई है, वो दहला देने वाली है। दरअसल मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन कक्षा के दौरान मोबाइल फोन फटने से 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने फोन पर बताया कि यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई। 

उन्होंने कहा कि कक्षा आठवीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन कक्षा में शामिल हुआ था और इसी दौरान फोन फट गया,जिससे उसके जबड़े में चोटें आई हैं। मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे,लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News