मोबाइल चार्ज करते वक्त फोन पर बात कर रही थी लड़की, तभी फट गई बैटरी...चेहरे पर आई गंभीर चोटें

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मोबाइल फोन की बैटरी के फटने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक किशोरी गंभीर रुप से घायल हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवलोंद थाने के कुम्हिया गाँव की एक किशोरी आकांक्षा खैरवार मोबाइल फोन चार्ज करते समय वह किसी से बात कर रही थी।

इस बीच मोबाइल फोन की बैटरी फट गई और इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई। किशोरी के दोनों हाथ के पंजे, चेहरे और आँख में चोट आई है। गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News