देश में खत्म होने की कगार पर कोरोना वायरस, बीते 24 घंटों में सामने आए मात्र इतने नए मामले

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी से सक्रिय मामले 1,837 रह गये हैं और रिकवरी दर शून्य प्रतिशत पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.62 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,837 रह गए हैं और इसी अवधि में 85 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,51,610 हो गयी है। 

स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,753 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News

Recommended News