Covid 19: देश को मिली बड़ी राहत! हम नहीं कोरोना के आंकड़े कह रहे ये, पढ़ें क्या है लेटेस्ट अपडेट

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूरी दुनिया में दो साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद जहां अभी भी कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है, लेकिन राहत की बात यह है कि भारत में इस महामारी के संक्रमण के अभी 1764 मामले रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.54 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। 

PunjabKesari

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,764 हो गए हैं और इसी अवधि में कोरोना से 98 मरीज सकुशल होकर अस्पताल से घर के लिए लौट गए हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की, अब तक कुल संख्या बढ़कर 4,41,50,617 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,741 बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। 

PunjabKesari

देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 19,80,854 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,522 पर स्थिर है। 

PunjabKesari

इस अवधि में केरल में छह सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,198 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,57,006 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,574 पर बरकरार है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के दो सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है। इस दौरान 12 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,678 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 पर स्थिर है।   अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर चार हो गयी। इस महामारी से अब तक 10,618 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 129 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News