7 महीने से चीनी बंदरगाह पर फंसे 23 भारतीय जहाजी कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरे

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सात महीने से चीनी बंदरगाह पर फंसे हुए एमवी जग आनंद जहाज पर सवार 23 भारतीय बुधवार को भारत के कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। एमवी जग आनंद में सवार 23 लोगों को चीनी अधिकारियों ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों को लेकर कथित तौर पर चालक दल को बदलने या उन्हें लंगर डालने की अनुमति नहीं दी थी। 

बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, नाविकों के दो यूनियनों- नेशनल यूनियन ऑफ सीफेरर्स ऑफ इंडिया (एनयूएसआई) और मैरीटाइम यूनियन ऑफ इंडिया (एमयूआई) ने मिलकर उन्हें वापस घर लाने के लिए कई विकल्प तलाशे थे। एनयूएसआई के महासचिव-सह-कोषाध्यक्ष अब्दुल गनी वाई सेरांग ने कहा कि एनयूएसआई को खुशी है कि भारतीय नाविक कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंच गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News