अनुराग ठाकुर का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, कहा- मंदिर का विरोध करने वाले हिंदू बन रहे हैं...

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापने से संबंधित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज पलटवाक करते हुए कहा कि अब मंदिर का विरोध करने वाले लोग हिंदू बन रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में केजरीवाल को फर्जी करार दिया।

अनुराग ठाकुर ने कहा, ये सरकार नया-नया प्रोपेगेंडा चलाते हैं जिससे इनके भष्टाचार पर चर्चा ना हो। उन्होंने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि, आप दिल्ली में मौलवियों को 18 हजार रुपये साल का देते हो मंदिर के पुजारी, गुरुद्वारे को ग्रंथियों, चर्च के पादरियों को भी रुपये देने के बारे में सोच रहे हो? क्यों नहीं दिया? 

PunjabKesari

इससे पहले केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया था। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल के इस आग्रह की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आगामी चुनावों से पहले अपने पार्टी के ‘भयावह हिंदू विरोधी चेहरे' को छिपाने की ‘नाकाम कोशिश' करार दिया। केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। 

उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।' केजरीवाल ने कहा था, “आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News