पहलगाम हमले के विरोध में हिंदू कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर चिपकाए पाकिस्तानी झंडे, पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सड़क पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाए गए, जिससे एक नई विवाद की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने इस मामले में एहतियातन 6 लोगों को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

क्या हुआ था प्रदर्शन में?
शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे के स्टिकर चिपका दिए। प्रदर्शन करने वालों ने जगत सर्किल, आलंद नाका, मार्केट चौक और साठ गुंबज जैसी प्रमुख जगहों पर पाकिस्तानी झंडे चिपकाए। इस हरकत से नागरिकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

पुलिस का बयान
शहर के पुलिस कमिश्नर शरणप्पा ने इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले की निंदा करने के लिए सड़क पर पाकिस्तानी झंडे लगाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। इससे स्थिति को और जटिलता का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छह लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

जांच जारी
पुलिस ने कहा है कि इस घटना की औपचारिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति या संगठन शामिल था। पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है ताकि घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस कृत्य से कोई सांप्रदायिक तनाव न फैले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News