इस ‘किलर कार'' से गांधी की हत्या करने पहुंचा था गोडसे, 17 साल से जावेद कर रहा रखवाली

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे ने जिस कार का इस्तेमाल किया था वह 1930 में बनी अमरीकी कार ‘स्टड बेकर’ थी। उपलब्ध जानकारी के अनुसार गोडसे के पकड़े जाने के बाद इस कार को जब्त कर लिया गया और बाद में 1978 में इसे नीलाम कर दिया गया था। अब यह कार दिल्ली के ही जावेद रहमान के गैराज में अपना ठिकाना बनाए हुए है।
PunjabKesari
जावेद रहमान ने कहा, ‘‘गांधी जी की हत्या के दौरान गोडसे ने इसी कार का उपयोग किया था। दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी 32 वर्षीय जावेद ने बताया कि इस कार को उनके भाई परवेज सिद्दीकी ने बरेली के कमाल साहब से सन् 2000 खरीदा था। उन्हें विंटेज कारों का शौक था। 1930 की इस ‘स्टड बेकर’ कार को आमतौर पर लोग ‘द किलर कार’ के रूप में जानते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News