GST कटौती बेअसर: 30 रुपये सस्ता हुआ था घी, कंपनी ने 90 रुपये बढ़ा दिए दाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को त्योहारों के मौसम में मिली थोड़ी सी राहत अब फिर भारी पड़ने लगी है। अभी डेढ़ महीना भी नहीं बीता जब सरकार ने जीएसटी (GST) दरों में कटौती कर रसोई की जरूरी चीजों के दाम कम किए थे, लेकिन अब कंपनियों ने उपभोक्ताओं की यह राहत छीननी शुरू कर दी है। ताजा झटका डेयरी उत्पादों की दुनिया से आया है।

कर्नाटक के सबसे बड़े और भरोसेमंद डेयरी ब्रांड ‘नंदिनी’ (Nandini) ने अपने घी की कीमतों में भारी इजाफा कर दिया है। कंपनी ने घी के दाम में 90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी जीएसटी कटौती से मिली राहत से तीन गुना ज्यादा है, जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है। कंपनी ने इस फैसले के पीछे अपनी बढ़ती उत्पादन लागत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों का हवाला दिया है।

30 रुपये घटाकर, 90 रुपये बढ़ाए
जीएसटी परिषद ने आम आदमी को राहत देने के उद्देश्य से 22 सितंबर 2025 से नई घटाई गई दरें लागू की थीं। इस फैसले के बाद नंदिनी घी की कीमत 640 रुपये से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, जिससे त्योहारों के सीजन में उपभोक्ताओं को राहत मिली थी।
लेकिन अब कंपनी ने एक झटके में कीमत 610 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति लीटर कर दी है। यानी जहां उपभोक्ताओं को पहले 30 रुपये की राहत मिली थी, अब उनकी जेब पर 90 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है।

क्यों बढ़ाए गए दाम?
यह निर्णय कर्नाटक दुग्ध महासंघ (KMF) ने लिया है, जो नंदिनी ब्रांड का संचालन करता है। महासंघ के अधिकारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर घी की मांग और कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यह कदम उठाना जरूरी था। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों के अनुसार कीमतों में समायोजन न करने पर कंपनी की आर्थिक व्यावहारिकता (Economic Viability) प्रभावित हो सकती थी। हालांकि, केएमएफ का दावा है कि मूल्य वृद्धि के बावजूद नंदिनी घी की दरें अभी भी बाजार की तुलना में सबसे किफायती हैं।

बाजार में बाकी बड़े ब्रांड का हाल

बाजार में अन्य प्रमुख ब्रांड्स ने भी कीमतों में कुछ बदलाव किए हैं—

अमूल (Amul): जीएसटी घटने के बाद अमूल घी की कीमत 650 रुपये से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

सरस (Saras): सरस ने अक्टूबर में ही 30 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद इसकी कीमत 581 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पतंजलि (Patanjali): पतंजलि का घी बाजार में 650 से 700 रुपये प्रति लीटर के बीच बिक रहा है।

मदर डेयरी (Mother Dairy): मदर डेयरी का घी फिलहाल 641 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News