Ghee Price: '₹700' पार हुआ देसी घी! GST में राहत के बाद आम आदमी को मिला तगड़ा झटका, यहां पर कंपनी ने बढ़ाया घी का दाम
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सरकार ने GST की दरें घटाकर आम आदमी को जो राहत दी थी। कंपनियों ने डेढ़ महीने के भीतर ही उस पर पानी फेर दिया है। कर्नाटक के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड 'नंदिनी' ने अपने घी की कीमतों में एकमुश्त 90 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी है।

₹30 की बचत पर ₹90 का झटका
22 सितंबर 2025 को जीएसटी परिषद ने जब कई घरेलू सामानों पर जीएसटी घटाया था, तब नंदिनी घी की कीमत 30 रुपये कम हो गई थी। यानी उपभोक्ताओं को ₹640 प्रति लीटर की जगह ₹610 प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा था। अब KMF जो नंदिनी ब्रांड का संचालन करता है, ने कीमतों में ₹90 की बढ़ोतरी कर दी है।
- पुरानी कीमत (GST घटने के बाद): ₹610 प्रति लीटर
- नई कीमत (बढ़ोतरी के बाद): ₹700 प्रति लीटर

इस बढ़ोतरी से जीएसटी घटने से हुई ₹30 की बचत के मुकाबले उपभोक्ता की जेब पर अब तीन गुना ज़्यादा यानी ₹90 का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
कंपनी ने बताई ये वजह
KMF के अधिकारियों ने इस बड़ी बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती लागत को कारण बताया है। KMF के अधिकारियों का कहना है, "वैश्विक स्तर पर मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं। हमारे घी के दाम सबसे कम दरों में से थे। वैश्विक बाजार के रुझानों के अनुरूप ढलने और आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए यह बढ़ोतरी ज़रूरी थी।"
अन्य ब्रांड्स के घी का हाल
नंदिनी के इस फैसले के बाद अन्य डेयरी उत्पादों और कंपनियों के दामों पर भी नज़र है। बाज़ार में अन्य प्रमुख ब्रांडों के घी की मौजूदा खुदरा कीमतें इस प्रकार हैं:

