बीएसएफ जवानों से मिलने पहुंचे बीलीवुड एक्टर नाना पाटेकर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 05:16 PM (IST)

जम्मू: बालीवुड एक्टर नाना पाटेकर सीमा सुरक्षाबल के जवानों से मिलने आज पलौड़ा कैंपस पहुंचे। जवानों ने मिलकर जहां नाना ने अपनी खुशी जाहिर की वहीं उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा में चौब्बीस घंटे सतर्क रहने वाले जवानों को सैल्यूट भी किया। बीएसएफ जवानों का हौसला और देश प्रेम देखकर नाना काफी प्रसन्न हुए।


इस मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जवानों की बहादुरी, हिम्मत और आत्मसमर्पण काबिले तरीफ है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में बीएसएफ का जो योगदान है उसका कोई मुकबाला नहीं है। नाना ने बीएसएफ स्कूल के बच्चों और शिक्षकों से भी मुलाकात की। फिल्म जंगल बुक में शेर खान को आवाज देने वाले एक्टर से मिलकर छोटे बच्चे काफी खुश हुए।

 

PunjabKesari
दो बच्चों की उठाई जिम्मेदारी
नाना पाटेकर को उनकी सादगी और दानवीर लहजे के लिए जाना जाता है। उन्हांने स्कूल के दो बच्चों ,  मानिक बलोरिया और रीतिका शर्मा की पढ़ाई की आर्ट जगह की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाई है और पुणे में उनके लोक्ल गार्डियन की भूमिका को स्वीकार किया है। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News