पत्नी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद बुलाया और उसी रात बाथरूम में... पति का चौंकाने वाला दावा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद के नागोले थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई। महबूबाबाद जिले की रहने वाली 35 वर्षीय बोडा स्वरूपा अपने प्रेमी बनोथ अनिल कुमार के किराए के घर के बाथरूम में फंदे से लटकी हुई पाई गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पति–पत्नी के बीच विवाद, प्रेम प्रसंग की चर्चा
पुलिस के मुताबिक स्वरूपा का 24 वर्षीय बनोथ अनिल कुमार से प्रेम संबंध था। इसी वजह से उसका पति के साथ लगातार विवाद चल रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया- “घटना वाली रात स्वरूपा ने खुद पति को फोन कर बताया था कि वह अनिल के साथ है, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई।”
पति के आरोप और सोने की चेन विवाद
इस बीच मृतका के पति ने गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि अनिल, उसके पिता किशन और भाई रेड्डी ने कुछ दिनों पहले उनसे सोने की चेन मांगी थी। जब उन्होंने देने से इनकार किया तो लगातार दबाव बनाया गया। पति का आरोप है- “मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद बुलाया गया और उसी रात उसकी जान ले ली गई।”
पुलिस जांच और दर्ज हुआ केस
पुलिस ने पति की शिकायत पर अनिल और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले भी महिला की हत्या से हड़कंप
बता दें कि इसी महीने हैदराबाद में रेणु अग्रवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घर में काम करने वाले नौकर हर्ष और उसके साथी रोशन ने गला दबाकर उनकी हत्या की थी और जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को रांची से गिरफ्तार कर लिया।