स्वाति मालीवाल ‘हमला'' मामले पर नड्डा ने केजरीवाल को घेरा, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 12:15 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर सोमवार को उन पर हमला बोला और आरोप लगाया कि चार दिन तक उनकी चुप्पी स्पष्ट रूप से उनके “दोहरे चरित्र और दोहरे मापदंड" को दर्शाती है। 

नड्डा ने नई दिल्ली सीट पर भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के पक्ष में रोड शो किया। रैली के दौरान नड्डा ने कहा कि पूरे देश और दिल्ली का माहौल मोदी को आशीर्वाद देने के पक्ष में है। 

नड्डा ने याद दिलाया कि केजरीवाल के सरकारी आवास में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई थी। नड्डा ने कहा, "यह उनकी कार्यशैली है। केजरीवाल की चार दिन तक चुप्पी और माइक्रोफोन को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाना स्पष्ट रूप से उनके दोहरे चरित्र व दोहरे मापदंड को दर्शाता है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News