दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 जून तक बढ़ा दी। राउज़ एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर यह आदेश दिया। विशेष रूप से, आम आदमी (आप) प्रमुख फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इससे पहले ईडी ने कहा था कि केजरीवाल अदालत को गुमराह कर रहे हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि लगातार चुनाव प्रचार कर रहे केजरीवाल का स्वास्थ्य तब खराब हुआ जब सरेंडर करने का समय आया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, आज बुधवार को सुनाया गया है।

बुधवार को अपनी अर्जी पर फैसला सुनने के लिए केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है, यानी अब केजरीवाल को 19 जून तक जेल में ही रहना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News