स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में सोमवार को केजरीवाल के PA बिभव कुमार की कोर्ट में सुनवाई थी। इस दौरान मौके पर स्वाति भी कोर्ट में मौजूद रहीं। बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि जब सेंसिटिव बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News