बंजी जंपिंग के दौरान लड़की को आया हार्ट अटैक! हवा में बेसुध हालत में झुलती रही, वायरल हो रहा वीडियो
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हाल ही में ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान गुड़गांव के एक युवक के साथ हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीब 20-22 वर्ष की एक युवती बंजी जंपिंग के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई देती है। चारों तरफ फैले ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और सुनसान बीहड़ों का नज़ारा किसी का भी दिल दहला सकता है। जैसे ही लड़की छलांग लगाती है, कुछ ऐसा होता है जिसकी उसने शायद कल्पना भी नहीं की होगी।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जंप के कुछ ही सेकंड बाद लड़की को हवा में हार्ट अटैक आ गया। वह बेसुध होकर रस्सी से लटकी रह जाती है- न कोई हलचल, न होश। कुछ ही देर बाद केयरटेकर्स वहां पहुंचते हैं और उसे नीचे उतारने की कोशिश करते हैं। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की की हालत क्या हुई, और न ही कहीं उसकी मृत्यु की पुष्टि की गई है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर का कहना है कि यह पूरी तरह स्क्रिप्टेड है, क्योंकि लड़की ने छलांग के दौरान हाथ में पकड़ा कोल्ड ड्रिंक का केन नहीं छोड़ा। कुछ लोग इसे जोखिमभरा खेल बताते हुए ऐसे एडवेंचर पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि हिम्मत नहीं है तो ऐसे खेलों में हिस्सा लेना ही नहीं चाहिए।
