''दिल्ली पहुँचते ही सूरज हुआ गायब!'' राजधानी पहुंचते ही विदेशी पर्यटक ने कहा, वायरल हुआ टूरिस्ट का वीडियो
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:58 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली की वायु गुणवत्ता के हालात ने वहां के निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। CPCB के अनुसार आनंद विहार और आसपास के इलाकों में AQI 371 तक पहुँच गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है। राजधानी के कई अन्य हिस्सों जैसे कि कर्तव्य पथ पर भी AQI 307 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' है।
<
#WATCH | Delhi: Shane, a foreign national visiting India, says, "It's pretty bad. I came from Agra by bus and the closer I got to Delhi, the thicker the smog was. You could definitely tell the difference. The closer I got to Delhi, it kept getting worse to the point where I could… https://t.co/e4D2eDcbyE pic.twitter.com/U9KdEGoXWJ
— ANI (@ANI) November 3, 2025
>
विदेशी नागरिक ने बयां की चौंकाने वाली सच्चाई
दिल्ली की बिगड़ती हवा ने न केवल निवासियों बल्कि यहाँ आने वाले पर्यटकों को भी हैरान कर दिया है। आगरा से बस से दिल्ली पहुँचे एक विदेशी नागरिक शेन ने आँखों देखा हाल बताया। मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह बहुत बुरा है। मैं आगरा से बस से आया था और जैसे-जैसे मैं दिल्ली के करीब पहुँचता गया धुंध उतनी ही घनी होती गई। आप अंतर साफ़ देख सकते थे। अब यह इतनी ज़्यादा है कि मैं मुश्किल से सूरज देख पा रहा था।" शेन का यह बयान दर्शाता है कि प्रदूषण का स्तर दृश्यता को भी कितना प्रभावित कर रहा है।
निवासियों ने जताई गंभीर चिंता
स्थानीय निवासियों ने भी वायु प्रदूषण के गंभीर प्रभावों की शिकायत की है। उनका कहना है कि AQI के 'बेहद खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में पहुँचने के बाद उन्हें आँखों में जलन और साँस लेने में तकलीफ जैसी आम स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय निवासी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। आँखों में जलन और साँस लेने में तकलीफ हो रही है। सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए।"
ये भी पढ़ें- Vegan Vs Vegetarian: क्या आप जानते हैं कि Vegan और Vegetarian आहार में अंतर?
सरकार ने उठाए ये कदम
बिगड़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली प्रशासन और संबंधित प्राधिकरणों ने GRAP चरण II को लागू कर दिया है और कई कड़े कदम उठाए हैं:
- पानी का छिड़काव: बढ़ते प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए, पूरी दिल्ली में ट्रकों पर पानी के छिड़काव वाले यंत्र लगाए गए हैं।
- वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त फैसला लिया है। 1 नवंबर से दिल्ली में पंजीकृत नहीं होने वाले सभी BS-III और उससे नीचे के मानक वाले वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- पार्किंग शुल्क दोगुना: नई NDMC ने GRAP चरण II लागू होने के बाद लोगों को निजी वाहनों के इस्तेमाल से हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना करने की घोषणा की है।
ये सभी कदम दर्शाते हैं कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र प्रदूषण के गंभीर संकट से जूझ रहा है और प्रशासन इसे नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई कर रहा है।

