मुस्लिम लड़के को टीचर ने क्लास में हिंदु छात्रों से लगवाए थप्पड़, पिता ने स्कूल से कटवाया नाम, VIDEO
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 11:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक महिला टीचर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीचर ने भरी क्लास में मुस्लिम लड़के को खड़ा कर हिंदु छात्रों से थ्प्पड़ लगवाए है। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसका पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई।
उन्होंने मंसूरपुर थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पीड़ित बच्चे के पिता ने किसी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। एएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने घटनाक्रम का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बाल आयोग और मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
यह वीडिओ उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाक़ी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फ़क़्र भी कर रही है।बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कारवाही नहीं करवायेंगे।pic.twitter.com/kKMkGPXl7x
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 25, 2023
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि टीचर सारी क्लास के सामने लड़के को थप्पड़ लगवा रही है। टीचर कहती है कि ये क्या तुम मार रहे हो। इसके.. जोर से मारो ना…चलो और किसका नंबर है। मैंने घोषणा कर दी है कि जितने भी मोहम्डन बच्चे हैं…। अभी यह मालूम नहीं चला है कि वीडियो किसने शूट किया है।
पिता ने कही ये बात
आपको बता दें कि ये मामला खुब्बापुर गांव के एक पब्लिक स्कूल का है, जहां टीचर न लड़के को थप्पड़ लगवाए है। पीड़ित बच्चे के पिता ने इरशाद ने कहा कि मैडम ने ब्च्चों के बीच विवाद कराया था हमने समझौता कर लिया है। हम कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते हैं। मैंने अपने बच्चें को स्कूल से निकाल लिया है।