कर्नाटक में मुस्लिम ऑटोरिक्शा चालक पर हमला, घटना के सिलसिले में 3 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 10:00 PM (IST)

मेंगलुरुः कर्नाटक में दक्षिण काकीनाडा जिले के धर्मस्थला में नैतिकता के नाम पर मारपीट की घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में अपनी गाड़ी में एक हिंदू लड़की को कथित रूप से ले जाने को लेकर एक मुस्लिम ऑटोरिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई थी। 

चौथे आरोपी की तलाश जारी
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान धर्मस्थला के अविनाश (26) और संदीप (20) तथा उप्पिनानगेडी के आकाश (22) के रूप में हुई है। उनके मुताबिक, इन तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है। यह घटना दो अगस्त को रात करीब नौ बजे हुई थी जब चालक मोहम्मद आशिक (22) ने एक हिंदू लड़की को बस स्टैंड पर पहुंचाया था। 

चालक बेलथानगेडी सरकारी अस्पताल में भर्ती 
उजरे के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली इस छात्रा ने नजदीक के बस स्टैंड जाने के लिए ऑटोरिक्शा बुलाया था। लड़की को उतारकर जब चालक लौट रहा था तब उस पर चार लोगों ने हमला किया था और उसे धमकी दी थी। चालक को बेलथानगेडी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News