बहुमंजिला इमारत ढहने से दर्दनाक हादसा, चली गई 3 लोगों की जान, 8 अन्य घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन मंजिला व्यावसायिक भवन के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये है।

मृतकों में एक दुकानदार है और दो अन्य दुकान में काम करने वाले मजदूर बताये गये है। उन्होंने बताया कि तीन मंजिला व्यावसायिक भवन में गई लोगों की दुकान है। उन्होंने बताया कि तीन मंजिला भवन के ढहने का कारण संभवतया् गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होना बताया गया है लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद हो पायेगा।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सलमान, सचिन मोहम्मद असलम के रूप में गई है। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News