जिस ड्रम में पति को दफनाया उसी ड्रम में पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान... जेल से हुए चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ की जेल में इन दिनों मुस्कान और साहिल की जिंदगी में काफी बदलाव आ चुका है। जेल के अंदर अपने केस के बारे में अपडेट लेने के लिए वे लगातार टीवी और न्यूज चैनल्स दे ख रहे है। हालांकि, जेल के नियमों के अनुसार, वे आपस में मुलाकात नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी मुलाकात सिर्फ उनके रक्त संबंधियों से ही हो सकती है।
जेल प्रशासन के मुताबिक, मुस्कान और साहिल की स्थिति शुरू में ठीक नहीं थी। वे डिप्रेशन और तनाव का सामना कर रहे थे, और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने कहा कि वे नशे की लत से जूझ रहे थे। इस वजह से उनका उपचार नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है।
पुलिस की जांच में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि मुस्कान और साहिल ने 22 फरवरी को ₹800 में दो चाकू खरीदे थे। इस चाकू से दोनों ने सौरभ की हत्या करने से पहले रिहर्सल किया था। मुस्कान चाकू से वार नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसने एक ऐसा चाकू खरीदा, जिससे आसानी से वार किया जा सके। इस चाकू से तीन वार के बाद मुस्कान ने सौरभ का गला काटा और साहिल ने सिर को शरीर से अलग किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है।
मुस्कान और साहिल की योजना के बारे में एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। मुस्कान ने सौरभ के खून से सने ड्रम में मिट्टी डालने और उस पर पौधा लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन बदबू के डर से उसने यह कदम नहीं उठाया और अंत में शव को सीमेंट से पैक कर दिया।
सौरभ के लंदन जाने की योजना के बारे में भी जानकारी मिली है। वह मुस्कान और उसकी बेटी को लंदन ले जाना चाहता था, लेकिन मुस्कान ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। वहीं, सौरभ का वीजा एक्सपायर हो चुका था और वह इसे फिर से बनवाने के लिए भारत आया था।
मेरठ पुलिस के एसपी ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। वे जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश करेंगे।