बड़ी खबर: मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासे, मुस्कान और साहिल ने पहले ही कर लिया था ये काम
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ के सौरभ कुमार हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जो इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को और भी घिनौना बना देता है। सौरभ की हत्या के बाद उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने न केवल हत्या को अंजाम दिया, बल्कि वह इसके बाद भी नशे में झूमते हुए हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। सौरभ कुमार की हत्या की साजिश को मुस्कान और साहिल ने महीनों पहले ही तैयार किया था। दोनों ने पहले ही चाकू, उस्तरा, नशीली दवाइयाँ और पॉलीथिन जैसी चीजें खरीद ली थीं। 3 मार्च की रात, मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशीली दवाइयाँ मिलाकर बेहोश किया, फिर प्रेमी साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर सौरभ पर हमला कर दिया। बाद में उन्होंने शव को बुरी तरह से टुकड़ों में काट दिया और ड्रम में भरकर उसे सीमेंट और डस्ट से ढक दिया। यह सब करने के बाद भी उन्हें कोई पछतावा नहीं हुआ।
मुस्कान और साहिल की हत्या की साजिश
सौरभ कुमार की हत्या की साजिश को मुस्कान और साहिल ने महीनों पहले ही तैयार किया था। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने 5 मार्च को ही हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल जैसे स्थानों पर घूमने का निर्णय लिया। वहीं 14 मार्च को होली के दिन उन्होंने रंगों में सराबोर होकर जमकर डांस किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह दोनों होली के रंगों में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो पुलिस के हाथ भी लग गया है और ब्रह्मपुरी पुलिस ने इसे अपनी जांच में शामिल किया है।
आरोपियों का नशे में डूबा हुआ जीवन
मुस्कान और साहिल दोनों नशे के आदी हो चुके थे। सौरभ की हत्या करने के बाद भी उनके अंदर कोई पछतावा या डर नहीं था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि उन्होंने हत्या के बाद सिर्फ मस्ती और नशे का ही आनंद लिया। होली के दिन भी उन्होंने जमकर जश्न मनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।
हत्या के बाद का झूठ और खुलासे
हत्या के बाद मुस्कान ने अपने परिजनों को झूठ बोलकर बताया कि सौरभ की हत्या उसके परिवारवालों ने की थी। लेकिन जब उसके पिता प्रमोद रस्तोगी ने उससे बार-बार पूछा, तो मुस्कान ने आखिरकार सच उगल दिया। उसने अपने गुनाह कबूल कर लिया और यह बताया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। इसके बाद, मुस्कान और साहिल ने सौरभ का शव किराए के मकान से बरामद कराया।
पुलिस जांच और साक्ष्य जुटाना
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश रवाना हुई, जहां मुस्कान और साहिल ने अपनी छुट्टियां मनाई थीं। पुलिस को वहां से सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाने की उम्मीद है। पुलिस टीम शिमला, मनाली और कसोल में इन दोनों के ठिकानों पर जाकर जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि वहां पर क्या-क्या हुआ।
हत्या की पूरी साजिश
सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान और साहिल ने पूरी साजिश बनाई थी। नवंबर 2024 में ही दोनों ने इस हत्या का प्लान तैयार किया था, ताकि सौरभ को रास्ते से हटा कर वह दोनों एक साथ रह सकें। इसके लिए उन्होंने गूगल पर जानवरों के शव को कहां दबाया जाता है, इस बारे में जानकारी हासिल की थी। नवंबर में उन्होंने सौरभ को मारने के लिए चाकू, उस्तरा और पॉलीथिन जैसी चीजें खरीद लीं।
सबूत और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मुस्कान और साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने सौरभ के शव को एक ड्रम से बरामद किया। सौरभ का शव पूरी तरह से टुकड़ों में कटा हुआ था और पुलिस को इससे जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। अब पुलिस उन ठिकानों पर साक्ष्य जुटाने के लिए हिमाचल प्रदेश में जांच कर रही है, जहां दोनों आरोपी ठहरे थे।