सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, मेडिकल स्टोर पर इस इंसान के साथ गई थी मुस्कान
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सौरभ राजपूत मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले सौरभ को नशीली दवा दी गई थी। अब मेडिकल स्टोर के मालिक अमित जोशी ने खुलासा किया है कि मुस्कान स्कूटी पर एक बुजुर्ग को लेकर दवा खरीदने आई थी, लेकिन वह बुजुर्ग उसके पिता नहीं थे। मेरठ के खैर नगर स्थित मेडिकल स्टोर से मुस्कान ने आयुर्वेदिक एंजाइटी (घबराहट) की दवा खरीदी थी। मेडिकल स्टोर मालिक अमित जोशी के मुताबिक, मुस्कान ने मोबाइल पर एक प्रिस्क्रिप्शन दिखाया और बताया कि वह अपने पिता के लिए दवा ले रही है। लेकिन जब जोशी ने टीवी पर मुस्कान के असली पिता को देखा, तो उन्हें अहसास हुआ कि मुस्कान के साथ आया बुजुर्ग कोई और था।
क्या दवा से बेहोशी संभव थी?
अमित जोशी के मुताबिक, जिस दवा को मुस्कान ने खरीदा, वह आमतौर पर नींद या बेहोशी लाने वाली नहीं होती। इसमें अंग्रेजी दवाओं की तरह अल्कोहल नहीं होता और यह केवल रिलैक्स करने के लिए होती है। हालांकि, ओवरडोज लेने पर इसके प्रभाव को लेकर वे निश्चित नहीं थे। इस मेडिकल स्टोर की जांच ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा की टीम ने भी की है।
Saurabh Rajput Murder Case: Accused suffering from drug withdrawal symptoms in jail, says Police
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/rUwwYoXfDq#SaurabhRajput #Meerut #Arrest pic.twitter.com/8VV70ZbWh0
मुस्कान के साथ आया बुजुर्ग कौन था?
अब पुलिस की जांच का सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुस्कान के साथ मेडिकल स्टोर पर जो बुजुर्ग गया था, वह कौन था? पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
सौरभ को था अवैध संबंधों का शक
जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान और साहिल के अवैध संबंधों की जानकारी सौरभ को पहले ही हो गई थी। 2021 में उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। दोनों स्नैपचैट पर बातचीत किया करते थे और हत्या से पहले सारी चैटिंग डिलीट कर दी गई। पुलिस ने सौरभ का मोबाइल फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है।
अब पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होगी?
पुलिस अब उस बुजुर्ग की तलाश में जुटी है, जिसे मुस्कान मेडिकल स्टोर पर लेकर गई थी। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि दवा का इस्तेमाल किस प्रकार किया गया और क्या इसे किसी अन्य दवा के साथ मिलाकर सौरभ को दिया गया था। पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकती है।