बॉयफ्रेंड संग मर्चेंट नेवी अफसर पति को मार लाश को ड्रम में सीमेंट घोलकर भर दिया...बाद में होटल जाकर मनाया ‘हनीमून’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। पहले प्यार, फिर शादी और आखिर में उसी प्यार का बेरहमी से गला घोंटने की साजिश-यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन हकीकत इससे भी ज्यादा डरावनी है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव के टुकड़े किए और उसे प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। जुर्म छुपाने के लिए मुस्कान ने यह दिखावा किया कि वह अपने पति के साथ घूमने जा रही है, लेकिन किस्मत ने उसे ज्यादा दिन तक बचने नहीं दिया। 

शुरुआत एक प्रेम कहानी से हुई थी…
2016 में सौरभ और मुस्कान की शादी हुई इस बीच उनके घर एक बेटी ने भी जन्म लिया। मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ राजपूत अकसर जहाजों पर रहते थे, जबकि मुस्कान मेरठ में अपनी 5 साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी। समय बदला और 2019 में साहिल नाम का युवक मुस्कान की जिंदगी में आया।  इस बीच 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था, लेकिन इस बार जश्न के साथ एक खौफनाक साजिश भी तैयार थी। 4 मार्च की रात, जब सौरभ सो रहा था, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर चाकू से सौरभ पर हमला कर दिया।  कुछ ही मिनटों में सौरभ की सांसें थम गईं।

इसके बाद, शव को ठिकाने लगाने का खौफनाक प्लान बनाया गया। सौरभ के शरीर के टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भरा गया और फिर उस पर सीमेंट डालकर पूरी तरह सील कर दिया इतना ही नहीं हत्या के बाद मुस्कान ने पड़ोसियों से कहा कि वह पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है और घर पर ताला लगा दिया।

हत्या के बाद ‘हनीमून’ और सोशल मीडिया पोस्ट
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल तीन दिन तक मनाली में रहे और वहां इन्होंने होटल में ‘हनीमून’ मनाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट की, ताकि किसी को शक न हो।  मुस्कान को लगा था कि उसकी चालाकी से कोई कुछ नहीं समझ पाएगा, लेकिन उसने अपनी मां को पूरी साजिश के बारे में बता दिया और उधर  मां ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस जब मुस्कान से पूछताछ करने पहुंची, तो वह पहले घबरा गई और और पूरी वारदात बयां कर दी। 

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ की हत्या की पुष्टि हो गई है। पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर हत्या व साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस निर्मम हत्याकांड ने मेरठ को हिलाकर रख दिया है। जिस शख्स से मुस्कान ने प्यार किया, उसी को उसने अपने प्रेमी के लिए मौत के घाट उतार दिया। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि इस पूरी घटना का असर उनकी 5 साल की बेटी पर क्या पड़ेगा? उसका भविष्य क्या होगा?  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News