Saurabh Murder Case: ड्रम के साथ ये करना चाहती थी मुस्कान, खुल गया सारा सच

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने अंजाम दिया था। हत्या की पूरी योजना महीनों पहले बनाई गई थी और इसे बेहद चतुराई से अंजाम दिया गया। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डाल दिया। पहले उनकी योजना थी कि शव को मिट्टी से ढककर उस पर पौधा लगाया जाए, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि शव से बदबू आ सकती है तो उन्होंने ड्रम में सीमेंट डालकर उसे पूरी तरह सील कर दिया।

हत्या के पीछे की गहरी साजिश

मुस्कान हर हाल में साहिल के साथ रहना चाहती थी। इसी जुनून में उसने स्नैपचैट पर साहिल की मां बनकर उससे बात करनी शुरू कर दी।

इस हत्याकांड से जुड़े कुछ बड़े खुलासे

  • सौरभ के शव के किए गए 15 टुकड़े

  • ड्रम में डालकर सीमेंट से किया गया सील

  • मुस्कान और साहिल दोनों थे ड्रग एडिक्ट

  • एक हफ्ते से चाकू से हमले की तैयारी कर रही थी मुस्कान

  • जेल में भी साथ रहने की मांग कर चुके हैं मुस्कान और साहिल

  • जेल में अन्य कैदियों ने साहिल पर हमला किया

  • सौरभ और मुस्कान की 6 साल की बेटी भी इस घटनाक्रम की गवाह रही

  • बेटी के सामने अश्लील हरकतें करते थे साहिल और मुस्कान

  • हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे

इस खौफनाक हत्याकांड के बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेशी के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। वहीं, जेल में साहिल पर अन्य कैदियों ने हमला भी किया है। इस निर्मम हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है और लोग इसकी कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News