पति की हत्या के बाद, बंद कमरे में ये करते दिखे मुस्कान और साहिल, सामने आया एक और Video
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 03:57 PM (IST)

नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया था। सौरभ की लाश को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाने के बाद ये दोनों बेखौफ होकर मौज-मस्ती में डूब गए। अब इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। सौरभ की हत्या 4 मार्च को हुई थी। इसके ठीक 11 दिन बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। वहां इन्होंने न सिर्फ होली खेली बल्कि जमकर मस्ती भी की। एक वायरल वीडियो में दोनों रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं। उनके चेहरों पर न कोई डर दिख रहा है न ही कोई पछतावा। ऐसा लगता है जैसे इन्होंने कुछ गलत किया ही न हो। लोग इस बेपरवाही को देखकर दंग रह गए हैं।
😕😕
— Shyam Tiwari(Digital media) (@Shyam08312187) March 21, 2025
सौरभ की हत्या करने के बाद...मुस्कान और साहिल ने जमकर होली खेली...अब सवाल यह खड़ा होता है..कि आखिरकार कैसे पति की हत्या करने के बाद कोई पत्नी इतने सूकून के साथ होली खेल सकती है...#meerutcrime #SourabhRajput #SahilShukla #MuskanRastogi #meerutmurdercase #HoliCelebration pic.twitter.com/LcbMBJ8DBx
बंद कमरे में बर्थडे की पार्टी
होली के बाद एक और वीडियो सामने आया है जो और भी चौंकाने वाला है। इस वीडियो में मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को केक खिला रही है। दोनों हिमाचल के किसी होटल में साहिल का जन्मदिन मना रहे हैं। मुस्कान कैमरे की ओर देखकर हंस रही है और साहिल को बड़े प्यार से केक खिलाती है। वीडियो के अंत में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए दिखते हैं। यह सब उस वक्त हुआ जब सौरभ का शव मेरठ में ड्रम में बंद था। इस नजारे को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है कि इतने बड़े अपराध के बाद ये इतने निश्चिंत कैसे रह सकते हैं।
pic.twitter.com/9uXjt8c9sk
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) March 21, 2025
Saurabh murder case: After the murder, Muskaan celebrated her lover Sahil Shukla's birthday in Manali!#HusbandMurder #JusticeForSaurabh #Meerut #SaurabhRajput #SahilShukla #MuskanRastogi #MeerutMurderCase
लोगों में गुस्सा और हैरानी
इन वीडियो को देखकर लोग गुस्से और हैरानी से भर गए हैं। सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था और अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए घर आया था। उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को 15 टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल दिया गया और ऊपर से सीमेंट भर दी गई। इसके बाद दोनों हिमाचल की वादियों में घूमने निकल पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है मगर इन वीडियो ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साहिल के घर से कुछ तांत्रिक चीजें भी मिली हैं जिससे शक है कि हत्या में कोई और रहस्य भी हो सकता है। मुस्कान और साहिल की इस बेपरवाही ने समाज को झकझोर दिया है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है। यह मामला अब सिर्फ मेरठ की नहीं बल्कि पूरे देश की चर्चा बन गया है।