मुंबई हादसे के बीच हुआ चमत्कार, इमारत के मलबे से जिंदा निकाला गया मासूम (video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: मूसलाधार बारिश से जूझने बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे के नीचे करीब 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। 

इस हादसे की बीच एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल हादसे के बीच पुलिस ने मलबे में दबे एक छोटे से बच्चे को निकाला गया। बच्चे को मलबे से बाहर निकालने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। 

PunjabKesari

दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन संकरी सड़कों के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है, उसे 50 मीटर की दूरी पर खड़ा करना पड़ा। इस इमारत का मालिकाना हक महाराष्ट्र आवास एवं विकास प्राधिकरण के पास है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News