ओडिशा में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 12:07 AM (IST)
नेशनल डेस्कः ओडिशा के भद्रक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रविवार को एक कार के एक डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति और उसकी चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना भंडारीपोखरी के जसातिकिरी में सुबह करीब 10.45 बजे हुई, जब पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से पर्यटकों को लेकर आ रही तेज रफ्तार एक कार सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। भंडारीपोखरी पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) सबता ढल ने कहा कि पर्यटक पुरी घूमने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया। '' पुलिस ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने सुभाशीष गांगुली (42) और उनकी बेटी कोयल गांगुली को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल हुए कार चालक समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान राखी गांगुली और रूपा गांगुली के रूप में हुई है। एएसआई ने कहा कि इस दुर्घटना के पीछे के कारण की जांच की जा रही है।