IPL 2025: संजीव गोयनका के बाद इस टीम के मालिक ने कप्तान पर निकाला गुस्सा, वायरल हुई तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल का कोई भी सीजन हो लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपने गुस्से के कारण हर बार चर्चा में आ ही जाते हैं लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस के सह मालिक आकाश अंबानी का भी कुछ ऐसा ही रुप देखने को मिला। आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और मैदान के साथ-साथ डगआउट से भी बड़े-बड़े रिएक्शन सामने आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए 16वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या का एक फैसला टीम की हार की वजह बन गया। यही नहीं टीम मालिक आकाश अंबानी भी मैदान में अपने गुस्से को छुपा नहीं सके और कैमरे में उनका रिएक्शन कैद हो गया। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया। यह मुंबई की पिछले चार मुकाबलों में तीसरी हार थी। इस हार के बाद टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में नीचे खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
Akash Ambani reaction after hardik did not run for the single 😹😹😹 pic.twitter.com/cl1F37lmCa
— Sony Tark (@sony_tark_) April 4, 2025
आखिरी ओवर में क्या हुआ
204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक शानदार छक्का जड़ा जिससे उम्मीद जगी कि मैच मुंबई की ओर जा सकता है। दूसरी गेंद पर दो रन बने लेकिन इसके बाद हार्दिक ने तीसरी और चौथी गेंद पर सिंगल नहीं लिया। यह फैसला फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों को अखर गया। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक सेंटनर को दे दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस फैसले ने मैच की दिशा बदल दी और लखनऊ ने 12 रनों से जीत दर्ज कर ली।
आकाश अंबानी का रिएक्शन चर्चा में
हार्दिक के सिंगल न लेने के फैसले से टीम मालिक आकाश अंबानी बेहद नाखुश नजर आए। कैमरे में कैद उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि वह फैसले से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे। सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वीडियो वायरल हो गया है और फैंस भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मुंबई की कमजोर शुरुआत
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर विल जैक्स और रयान रिकल्टन तीसरे ओवर तक आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने टीम की पारी को संभाला। नमन ने 24 गेंदों में 46 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन मिडल ऑर्डर फिर बिखर गया और टीम लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई।
कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल
आईपीएल 2024 से कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या अब तक 17 मैचों में सिर्फ 5 में टीम को जीत दिला सके हैं। उनके कुछ फैसलों पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच ने आलोचना को और तेज कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नाराज फैंस
मैच के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक के फैसलों की जमकर आलोचना हुई। फैंस ने आकाश अंबानी के गुस्से को जायज बताया और ट्विटर पर हार्दिक की कप्तानी को लेकर मीम्स और पोस्ट की भरमार लग गई।