ट्रेन में फोन सुनना महिला को पड़ा महंगा, पहुंच गई अस्पताल

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई के रेलवे ट्रैक पर एक महिला की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब उसे एक मोबाइल लुटेरों ने निशाना बनाने की कोशिश की। महिला का नाम द्रविता सिंह और उसकी उम्र 23 साल है। 

दरअसल द्रविता सिंह सीएसएमटी के लिए ट्रेन पर चढ़ी। ट्रेन जैसे ही सैंडहस्ट्‌र्स रोड स्टेशन से मस्जिद बंदर स्टेशन की ओर बढ़ रही थी, तभी द्रविता को किसी का फोन आया। कॉल को अटेंड करने वो जैसे ही दरवाजे के पास पहुंची तभी दूसरी ओर ट्रैक के पास खड़े मोबाइल लुटेरों ने उसके सिर पर डंडा फेंका जिससे वह ट्रैक पर गिर गई। इसे बाद आरोपी मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए। 

वहीं दूसरी और से आ रही ट्रेन की टक्कर से ट्रैक पर गिरी द्रविता गंभीर रुप से घायल हो गई। वहां खड़े लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह सारी घटना सैंडहस्ट रोड स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News