Multibagger stock: Tata Group का यह 7 रुपये का स्टॉक ₹5666 पहुंचा, 1 लाख का निवेश बना 8 करोड़
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट का स्टॉक एक बेहतरीन उदाहरण है। इस कंपनी ने पिछले 25 सालों में अपने निवेशकों को 57,309% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह एक आदर्श मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है। साल 2000 में जहां ट्रेंट का स्टॉक मात्र 6.60 रुपये का था, वहीं आज यह 5,666 रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे निवेशकों ने भारी मुनाफा कमाया है।
अगर किसी ने 2002 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए थे, तो आज वह राशि 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई होगी। पिछले पांच वर्षों में इस स्टॉक ने 1,158% से अधिक का रिटर्न दिया है, यानी जो निवेशक 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए थे, उनका निवेश अब बढ़कर 12.5 लाख रुपये हो गया होगा।
हालांकि, हाल के दिनों में ट्रेंट के स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले साल में इसमें 44% की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन पिछले छह महीनों में इसने करीब 26.58% की गिरावट देखी है। YTD (वर्ष-दर-वर्ष) आधार पर भी इसमें 20.92% की कमी आई है।
बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड, जो westside, ZUDIO और Star Brands जैसे retail stores संचालित करती है, ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय 34.32% बढ़कर 4,656.56 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 3,466.62 करोड़ रुपये थी। वहीं, दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 32% बढ़कर 4,096.08 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय भी 33% बढ़कर 4,715.64 करोड़ रुपये हो गई।