LIC stock: LIC को बड़ा झटका, कंपनी को हुआ भारी नुकसान...जानें ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: स्टॉक मार्केट क्रैश के कारण LIC को भारी नुकसान हुआ है और इसके परिणामस्वरूप यह अब भारतीय स्टॉक मार्केट की टॉप 10 कंपनियों से बाहर हो गई है। इसका मुख्य कारण स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव और कुछ खास शेयरों की कीमतों में गिरावट है, जिनमें LIC ने निवेश किया था। LIC का स्टॉक प्राइस गिरने के कारण इसका मार्केट कैप भी प्रभावित हुआ, जो इसे टॉप 10 कंपनियों से बाहर कर गया।

बता दें कि  LIC ने तीन साल पहले शेयर बाजार में कदम रखा था और शुरूआत में ही देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। हालांकि, इसके बाद से कंपनी का बाजार मूल्य लगातार घटता चला गया है। जनवरी 2025 से अब तक LIC का बाजार मूल्य लगभग 60,000 करोड़ रुपये घट चुका है, जिससे वह भारत की सबसे बड़ी मूल्य हानि उठाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है।

LIC की रैंकिंग में लगातार गिरावट देखने को मिली है। तीन साल पहले यह कंपनी पांचवें स्थान पर थी, वहीं जुलाई 2024 में यह आठवें स्थान पर पहुंच गई थी और 2025 की शुरुआत में यह नौवें स्थान पर आ गई थी। अब LIC टॉप 10 की सूची से बाहर हो चुकी है। वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बाजार मूल्य के साथ पहले स्थान पर है, जबकि HDFC बैंक, TCS, और भारती एयरटेल के पास 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मार्केट कैप है।

इससे पहले भी मार्च 2023 में इसका मार्केट कैप 3.4 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया था, जिससे इसकी रैंकिंग 12वें स्थान पर चली गई थी। उस समय LIC का शेयर 530 रुपये तक गिर गया था, लेकिन उसके बाद 16 महीनों में इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1 अगस्त 2024 को यह 1,222 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, वर्तमान में शेयर की कीमत 800 रुपये के नीचे आ गई है और कंपनी का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख करोड़ रुपये के आसपास है।

एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार, LIC के लिए 21 में से 16 एनालिस्ट ने "खरीद" की सिफारिश की है, जबकि चार ने "होल्ड" और एक ने "बेचने" की सलाह दी है। LIC के शेयर का औसत लक्ष्य 1,063 रुपये तय किया गया है, जिसका मतलब है कि यहां से 33 प्रतिशत की वृद्धि संभावित है।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News