41% टूटने के बाद चमका Tata का यह शेयर, आया जबरदस्त उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:28 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी के बीच टाटा मोटर्स के शेयर खास फोकस में रहे। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला और यह 5% तक चढ़कर 606.40 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह तेजी सोमवार को आई भारी गिरावट के ठीक अगले दिन देखने को मिली, जब टाटा मोटर्स का शेयर करीब 13% लुढ़क गया था। हालांकि, लंबी अवधि की बात करें तो यह शेयर अब भी दबाव में है- साल 2024 की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 25% की गिरावट आ चुकी है, जबकि बीते एक साल में यह लगभग 41% तक टूट चुका है।

बता दें कि टाटा मोटर्स ने सोमवार को बताया कि उसकी यू.के. स्थित सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जे.एल.आर.) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए थोक और खुदरा बिक्री में स्थिरता दर्ज की है, जिसका मुख्य कारण इसके मुख्य बाजार चीन में कमजोर प्रदर्शन है।

टाटा मोटर्स की JLR बिक्री में मामूली गिरावट

सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 में जेगुआर लैंड रोवर (JLR) की थोक बिक्री 0.1% गिरकर 4,00,898 यूनिट और खुदरा बिक्री 0.7% गिरकर 4,28,854 यूनिट रही। हालांकि कंपनी ने यह भी बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत बिक्री के साथ शुद्ध नकदी प्रवाह सकारात्मक बनाए रखा और ‘रीइमेजिन’ रणनीति के अहम लक्ष्य को हासिल कर लिया।

क्षेत्रीय प्रदर्शन की बात करें तो जेएलआर की बिक्री उत्तरी अमेरिका में 14.4% और यूरोप में 10.9% की दर से बढ़ी, जबकि ब्रिटेन में बिक्री स्थिर रही। वहीं, चीन में थोक बिक्री में 29.4% और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 8.1% की गिरावट दर्ज की गई। खुदरा बिक्री के मोर्चे पर, जेएलआर ने चौथी तिमाही में 1,08,232 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछली तिमाही की तुलना में 1.8% अधिक रही लेकिन सालाना आधार पर यह 5.1% कम रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News