Goldman Sachs अपग्रेड के बाद टाटा का यह स्टॉक बना रॉकेट, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत समेत कई देशों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित टैरिफ घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ खुले, जिसमें आईटी और बैंकिंग शेयरों में मजबूती ने बाजार को समर्थन दिया। वहीं FMCG और एनर्जी शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी50 इंडेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ गए। इस बीच टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 8% उछलकर ₹1073.55 तक पहुंच गया। इसका मुख्य कारण Goldman Sachs द्वारा इसे अपग्रेड कर 'खरीदारी की सलाह' देना और टारगेट प्राइस ₹1200 तय करना रहा।

ग्लोबल मार्केट में बढ़त

  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.04%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.17% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.24% की तेजी है।
  • 1 अप्रैल को अमेरिका का डाओ जोंस 0.028% गिरकर 41,989 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.87% की तेजी रही जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 0.38% चढ़कर बंद हुआ।
  • 1 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5,901 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,322 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

कल 1390 अंक गिरा था बाजार

कल यानी 1 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 1390 अंक (करीब 1.80%) गिरकर 76,024 के स्तर पर बंद हुआ था। यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले सेंसेक्स में 28 फरवरी को 1414 (1.90%) अंक की गिरावट रही थी। निफ्टी में भी करीब 353 अंक (करीब 1.50%) की गिरावट रही, ये 23,165 के स्तर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News