MS Dhoni Retirement: धोनी ने क्या कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? CSK कोच का आया बयान
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुआ है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम अब तक चार में से तीन मुकाबले हार चुकी है। सीएसके ने सिर्फ पहला मैच जीता था, उसके बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रदर्शन ने टीम के फैंस को निराश कर दिया है।
धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें तेज
टीम की हार के साथ-साथ एक और चर्चा जोर पकड़ रही है और वह है एमएस धोनी के रिटायरमेंट की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले यह खबरें सुर्खियों में थीं कि धोनी जल्द ही आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इन अटकलों को तब और हवा मिली जब धोनी के माता-पिता भी चेपॉक स्टेडियम में मौजूद थे। इससे फैंस और मीडिया को यह अनुमान लगाने का मौका मिल गया कि शायद यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान
मैच के बाद जब मीडिया ने सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कहा, "मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता। मैं धोनी के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अब भी मजबूत खिलाड़ी हैं। इस समय मैं उनसे इस बारे में बात भी नहीं करता।"
इस बयान से यह साफ है कि फिलहाल धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट से कोई बातचीत नहीं की है और न ही कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है।
सीएसके के खराब प्रदर्शन ने टीम की आगे की राह को मुश्किल बना दिया है। फिलहाल टीम का नेट रन रेट -0.891 है, जो प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए खतरनाक संकेत है। CSK का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर स्टेडियम में होना है। इस मैच में हार CSK के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को और कमजोर कर सकती है।