बढ़ने वाले हैं कोरोना वैक्सीन के दाम, जानिए क्या है सीरम इंस्टीट्यूट का प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कुछ ही समय में COVID-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। कोरोना की वैक्सीन खुले बाजारों में बहुत ही आसानी से मिलने लगेगी, लेकिन इसकी कीमत 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए प्रति डोज़ तक होने का अनुमान है। फिलहाल इस समय सरकार ने खुले बाजारों में वैक्सीन के लिए 250 रुपए प्रति डोज़ चार्ज तय किया हुआ है।

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया है कि प्राइवेट मार्केट में कोवीशील्ड (Covishield) की कीमत 1000 रुपए होगी, वहीं रशिया से इंम्पोर्ट होने वाली स्पुतनिक वी (Sputnik V) की कीमत 750 रुपए होने की उम्मीद है। हालांकि कुछ समय के भीतर ही इनकी कीमतों का ऐलान हो सकता है।

देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है और इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया है कि देश में वैक्सीन डोज लगाए जाने का आंकड़ा 13 करोड़ के पार हो गया है। फिलहाल देश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। खास बात यह है कि सरकार आगामी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया को शुरू करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News