क्या कोरोना वैक्सीन का मौतों से संबंध है या नहीं? ICMR-AIIMS स्टडी में हुआ खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ICMR और AIIMS के एक विस्तृत अध्ययन में यह साफ हो गया है कि वयस्कों में अचानक होने वाली मौतों का कोविड-19 वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों का कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा जुड़ाव नहीं है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ICMR द्वारा किए गए अध्ययनों में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई कड़ी नहीं मिली है।
कोरोना वैक्सीन के कारण नहीं बढ़ा युवाओं में हार्ट अटैक का जोखिम
यह अध्ययन मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया गया था। इसमें उन स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया जिनकी अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मृत्यु हो गई थी। अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि कोरोना वैक्सीन ने युवाओं में हार्ट अटैक का जोखिम नहीं बढ़ाया है और उनकी अचानक हुई मौतों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
ये हैं मौंत के प्रमुख कारण-
यह स्टडी ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में युवाओं में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) इन अचानक हुई मौतों के पीछे के कारणों को समझने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इस अध्ययन में जीवनशैली से जुड़ी आदतों और पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों को अचानक हुई मौतों का प्रमुख कारण माना गया है।