दिल्ली में सड़क धंसने से भरभराकर गिरी मस्जिद, सामने आया Video

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में अचानक एक सड़क धंसने से एक मस्जिद भरभराकर जमींदोज हो गई। जानकारी के मुताबिक, चूड़ीवाला इलाके में अचानक सड़क धंसने की वजह से वहां मौजूद संगमरमर वाली मस्जिद भरभराकर गिर गई। हालांकि, इस दौरान किसी के हतातह होने की खबर नहीं है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग मस्जिद से दूर खड़े होकर उसका वीडियो बना रहे हैं। अचानक मस्जिद गिर जाती है, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है।

क्या है पूरा मामला?
इस मस्जिद को करीब 10 साल पहले बनाया गया था और ये संगमरमर की मस्जिद के नाम से फेमस थी। आज सुबह के वक्त पुलिस को ये सूचना मिली कि मस्जिद के सामने सड़क धंस गई। इसके बाद पुलिस ने आस-पास की दुकानों को खाली कराया, जिससे कोई अनहोनी ना हो। दोपहर में अचानक ये मस्जिद भरभराकर गिर गई। गनीमत ये रही कि इसकी जद में कोई इंसान नहीं आया क्योंकि पुलिस ने पहले ही आस-पास के इलाके को खाली करा लिया था। अब पुलिस और प्रशासन इस बात की जांच में जुटा है कि सड़क क्यों धंसी। इसके अलावा स्थानीय मुसलमानों का कहना है कि मस्जिद को दोबारा बनाया जाए। फिलहाल मलबे को सड़के से हटाने का काम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News