बाल-बाल बची 300 से अधिक जिंदगी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 07:32 PM (IST)

देहरादून: चकराता मार्ग पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बच्चोँ ने दहशत के साए में काटी। रात कालसी के एकलव्य विद्यालय में  बादल फटने से  स्कूल का पूरा ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर मलबा आने से दब गया। जिस तरीके से मलवा आ रखा है यह अंदाजा लगाना कठिन है कि स्कूल धंस गया है या मलवे ने स्कूल को दबा दिया है।

घटना कल देर रात की है शाम से ही लगातार बारिश होने से रात तेज गर्जना हुई उस वक्त हॉस्टल में 340 के लगभग ब‘चे थे। तभी मलवे का एक सेलाब स्कूल की तरफ बड़ा स्कूल स्टाफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ब‘चों को ऊपर वाले माले में ले गए रातभर ब‘चों ने दहशत में रात गुजारी। बच्चोँ के द्वारा रात को ही अपने परिजनों को फोन कर दिया गया।

कुछ बच्चोँ के परिजन रात को ही उन्हें लेने पहुंचे तथा सुबह 6 बजे तक सभी ब‘चों के परिजन आ गए और अपने अपने बच्चोँ को घर ले गए। इस मामले में कोई भी कुछ ’यादा नहीं बता पा रहा है। जब तक मीडिया की टीम स्कूल में पहुंची तब तक पूरा स्कूल खाली हो चुका था। स्थानीय एकलव्य आवासीय विद्यालय पूरा एकांत में होने के कारण आसपास के क्षेत्र के लोगों को पता भी नहीं चल सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News