जमीन से आसमान तक कोहरे का असर, दिल्ली में 20 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट...कई ट्रेनें भी चल रही देरी से
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 09:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत इस समय भीषण कोहरे की चपेट में है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी जीरो हो गई। घने कोहरे से जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखीं, वहीं फ्लाइटों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
25 उड़ानें लेट
दिल्ली में विजिबिलिटी (Low Visibility) कम होने के कारण इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 9 बजे तक के अपडेट के मुताबिक करीब 25 उड़ानें लेट हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विज़िबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
ट्रेनों में भी देरी
दिल्ली आने-जाने वाली उत्तर रेलवे (Northern Railway) की 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है।