20 दिन बाद जागा बॉलीवुड का यह फेमस एक्टर, पहलगाम हमले पर देरी से की पोस्ट तो भड़के यूजर्स ने कहा- बहुत देर...

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया जिससे देशभर में आक्रोश है। लोग भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे लगातार सेना के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके देशभक्तिपूर्ण संदेश वायरल हो रहे हैं। हालांकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अब तक इस मुद्दे पर चुप थे जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनसे सवाल पूछे जा रहे थे।

अमिताभ बच्चन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

लगभग 20 दिनों के बाद अमिताभ बच्चन ने आखिरकार एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में भारतीय सेना को सलाम किया और आतंकियों की कायरता को उजागर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा।

पहलगाम हमले का किया जिक्र

अमिताभ बच्चन ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों को गोली मारने की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "छुट्टियां मनाते हुए उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींचकर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने घुटने पर गिरकर, रो-रोकर अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार दी। जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो राक्षस ने कहा ‘नहीं… तू जाकर…. को बता।’"

PunjabKesari

 

 

हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का किया उल्लेख

अमिताभ ने अपने पोस्ट में आगे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का भी उल्लेख किया। वो लिखते हैं- “बेटी की मनःस्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई.. मानो वो बेटी ” ….” के पास गई और कहा-‘है चिता की राख कर में मांगती सिंदूर दुनिया’ (बाबूजी की पंक्ति)
तो ‘ ….’ ने दे दिया सिंदूर. ऑपरेशन सिंदूर!!!’ 
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, 
तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, 
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! 
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!!!”

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

अमिताभ बच्चन ने यह पंक्तियां भारतीय सेना के जज्बे को समर्पित की हैं। इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि कुछ लोग बिग बी के इस भावुक पोस्ट की सराहना कर रहे हैं लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट लोगों के दबाव में आकर किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, "बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News