हवाई अड्डे पर घुसी बंदरों की टोली, 2 उड़ानें प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 11:16 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में आज बंदरों की एक टोली घुस आई जिसके चलते कम से कम 2 उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंजल ने बताया कि सुबह करीब पौने 10 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ए.टी.सी. ने देखा कि कुछ बंदर परिसर में घुस आए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें करीब 10 मिनट में ही बाहर निकाल दिया गया। एहतियात के तौर पर एक जाने वाली तथा एक आने वाली घरेलू उड़ान को रोक दिया गया था। इसके अलावा कोई अन्य उड़ान प्रभावित नहीं हुई।

 

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में आज बंदरों की एक टोली घुस आई जिसके चलते कम से कम 2 उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंजल ने बताया कि सुबह करीब पौने 10 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ए.टी.सी. ने देखा कि कुछ बंदर परिसर में घुस आए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें करीब 10 मिनट में ही बाहर निकाल दिया गया। एहतियात के तौर पर एक जाने वाली तथा एक आने वाली घरेलू उड़ान को रोक दिया गया था। इसके अलावा कोई अन्य उड़ान प्रभावित नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News