पीएम मोदी ने चंदौसी और सिकंदराबाद हादसे पर किया शोक व्यक्त, घायलों के स्वस्थ होने की कामना की

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 11:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश चंदौसी कोल्ड स्टोरेज हादसे और सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हादसा दुखद है।

इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।''

उन्होंने चंदौसी में हुई त्रासदियों में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से लोगों की मौत से दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News