संबोधन के दौरान बोले पीएम मोदी- ''वीर बाल दिवस साहसी बच्चों के लिए बड़ा मंच है''
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 02:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर 9 जनवरी 2022 को घोषणा की थी कि उनके पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा, जिनका अद्वितीय बलिदान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। इस मौके पर आज पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम बोले कि 'वीर बाल दिवस साहसी बच्चों के लिए बड़ा मंच है।'
