विदेश मंत्रालय 23 जनवरी को आयोजित करेगा तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्रालय 23 जनवरी को तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान का आयोजन कर रहा है। यह व्याख्यान सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के पूर्व स्थायी सचिव बिल्हारी कौशिकन देंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि इस व्याख्यान का विषय ‘वैश्विक अनिश्चितता का भविष्य' है और इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में किया जाता है जिन्होंने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में भारत की विदेश नीति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।