सरकार ने प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का न्यूनतम हवाई किराया किया तय, अब देने होंगे इतने रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने विमानन क्षेत्र में गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा रोकने के लिए इकोनॉमी श्रेणी की तरह प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी का भी न्यूनतम हवाई किराया तय कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान दो महीने बंद रहने के बाद गत 25 मई को जब घरेलू मार्गों पर नियमित यात्री उड़ानें दोबारा शुरू हुईं तो नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान समय के हिसाब से सभी मार्गों को सात वर्गों में बांटकर हर वर्ग की इकोनॉमी श्रेणी की सीटों का न्यूनतम और अधिकतम किराया तय कर दिया। किराये की सीमा से बिजनेस श्रेणी को बाहर रखा गया था। कुछ एयरलाइंस में प्रीमियम इकोनॉमी के नाम से बीच की श्रेणी होने के कारण अब उस आदेश में संशोधन किया गया है।

 

मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी शुद्धि पत्र के अनुसार, इकोनॉमी श्रेणी के लिए तय न्यूनतम किराये की सीमा प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी पर भी लागू होगी। हालांकि अधिकतम किराये की सीमा प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी पर लागू नहीं होगी। 40 मिनट से कम की उड़ान के लिए न्यूनतम किराया दो हजार रुपए और अधिकतम किराया छह हजार रुपए है।

 

40 मिनट से एक घंटे की उड़ान के लिए किराया 2,500 रुपए से 7,500 रुपए, एक से डेढ़ घंटे की उड़ान के लिए किराया तीन हजार से नौ हजार रुपए, डेढ़ से दो घंटे की उड़ान के लिए साढ़े तीन हजार से 10 हजार रुपए, दो से ढाई घंटे की उड़ान के लिए किराया 4,500 रुपए से 13 हजार रुपए, ढाई से तीन घंटे की उड़ान के लिए 5,500 रुपए से 15,700 रुपए और तीन से साढ़े तीन घंटे की उड़ान के लिए किराया 6,500 रुपए से 18,600 रुपए तय किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News